महिलाओं ने देशी शराब के ठेके में घुस कर की तोड़ फोड़ ,शराब की बोतल आग स्वाहा


मेरठ के भावनपुर मे रविवार को महिलाओं ने देशी शराब के ठेके में घुस कर तोड़ फोड़ कर दी । इस दौरान महिलाओं ने ठेके के भीतर रखी शराब की बोतलो को आग के हवाले कर दिया। ठेके के मालिक योद्धा सिंह ने आरोप लगाया कि रविवार सुबह मानपुर गांव की महिलाये और पुरुष हाथो में लाठी डंडे लेकर आय और ठेका खोलने का विरोध किया। और ठेके के भीतर घुस गए।यहा उन्होंने बोतलो को फेकना शुरू कर दिया। इसके बाद खड़े युवको ने पेटियों में आग लगा दी।ठेके के मालिक ने बताया कि ठेके पर तकरीबन डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है।


Popular posts