मेरठ रोड : कांवड़ मार्ग पर भारी वाहनों का प्रवेश आज से प्रतिबंधित
महाशिवरात्रि पर कांवड़ मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए आज से दिल्ली-मेरठ रोड पर भारी वाहनों को प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए हरिद्वार और मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से गाजियाबाद आने वाले भारी माल वाहक वाहनों का संचालन पूर्णतया बंद कर दिया जाएगा। इन वाहनों को दिल्ली-मुरादाबाद एनएच-24 से वाया हापुड़ और इ्रस्टर्न पैरिफेरिल मार्ग से डासना से चलाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।
कांवड़ यात्रा के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का इस मार्ग से हरिद्वार तक आना-जाना होता है। अतिव्यस्त दिल्ली-देहरादून मार्ग पर दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान तक के लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेने से हरिद्वार जाते हैं। कांवड़ियों का जाना शुरू हो गया है। इसलिए कांवड़ मार्ग पर व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी-हल्के वाहनों के संचालन के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक, यातायात एसएन सिंह ने बताया कि मेरठ रोड और मुरादनगर से गंगनहर मार्ग को वाहनों के लिए पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है। सोमवार से दिल्ली-नोएडा और गाजियाबाद के भारी वाहनों ट्रक, ट्रोला, टैंकरों आदि को यूपी गेट से हापुड़,मेरठ, मुरादाबाद की ओर के लिए एनएच-24 (अब एनएच-9) से चलाया जाएगा। इसी प्रकार आज से ही मेरठ-मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को एनएच-58 से डायवर्ट कर चलाया जाएगा।
हल्के वाहन भी 25 से प्रतिबंधित रहेंगे
शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या बढ़ने पर 25 जुलाई से एनएच-58 कांवड़ मार्ग पर हल्के सवारी वाहनों को भी प्रतिबंधित कर दिया है। यह वाहन दिल्ली-मुरादाबाद एनएच-24 के रास्ते मसूरी से हापुड़ के रास्ते मेरठ जाएंगे।